विश्वकर्मा मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2015 - 04:58 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): यहां एक ओर पूरे देश में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी को नमन किया जा रहा है। वहीं जिला ऊना के संतोषगढ़ नगर में स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल विश्वकर्मा मन्दिर में श्रद्धालुओं का खुब जनसैलाब उमड़ा। हर कोई बाबा विश्वकर्मा जी के जयकारे लगाते हुए विश्वकर्मा जी के चरणों में नतमस्तक हो रहा था। 1948 में निर्मित इस मंदिर की स्थापना हकीम प्रताप सिंह नाम के एक श्रद्धालु द्वारा की गई थी  तब से लेकर आज तक यह मंदिर हिमाचल, पंजाब तथा हरियाणा से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बना हुआ है।


आज विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में धार्मिक विषयों पर आधारित प्रदर्शनियां भी लगाई थी। विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में हजारों की तादाद में श्रद्धालु सुबह से ही कतारों में लगना शुरू हो गए थे तथा दूर-दराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


श्रद्धालुओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी के इस मंदिर में जो कोई भी सच्चे मन से मुराद मांगता है भगवान विश्वकर्मा जी उसकी सभी मन्नतें पूरी करते है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा दिवस के दिन सभी कारीगर भगवान विश्वकर्मा जी की पुजा करने के उपरान्त अपनी मशीनों की पुजा करते है तथा उसके बाद अपना काम शुरू करते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News