Bilaspur: बाबा बालकनाथ मंदिर शाहतलाई में चढ़ा 1 करोड़ 27 लाख का चढ़ावा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 11:38 AM (IST)

झंडूता (जीवन): उत्तर भारत के प्रमुख आस्था केंद्रों में से एक, बाबा बालकनाथ मंदिर शाहतलाई में इस वर्ष का वार्षिक मेला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और आस्था का साक्षी बना। 14 मार्च से शुरू हुए मेले में 14 अप्रैल तक अब तक रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा अर्पित किया गया है। मंदिर ट्रस्ट के सहायक अभियंता विजय ठाकुर ने बताया कि अभी तक 1 करोड़ 27 लाख 721 रुपए की नकद राशि चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य सामग्री और सेवाएं भी श्रद्धालुओं ने समर्पित की हैं।

उन्होंने बताया कि मेले की अवधि के दौरान अब तक करीब 40 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में बाबा बालकनाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा बालकनाथ जी की पावन स्थली शाहतलाई में उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि श्रद्धा और आस्था के समक्ष कोई सीमा नहीं होती। मंदिर में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष प्रबंध किए हैं। बाबा जी की जयकारों से गूंज रहा शाहतलाई का वातावरण भक्तों की भक्ति का जीवंत प्रमाण है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News