शटरिंग खोल रहे मजदूर के साथ हुआ हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2016 - 10:27 PM (IST)

श्री रेणुका जी/नाहन: शटरिंग की प्लेट्स के नीचे दब जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। रेणुका क्षेत्र के डबरोग गांव के नजदीक यह हादसा उस समय पेश आया जब 26 वर्षीय मदन सिंह पुत्र मोहन सिंह डंगे में लगी शटरिग को खोल रहा था कि  अचानक डंगे में लगी प्लेट्स उस पर आ गिरीं जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

 

थाना प्रभारी डीएन गुलेरिया ने बताया कि मृतक मदन सिंह ठेकेदार के पास कार्य करता था, जहां यह हादसा हुआ है वहां सड़क मार्ग का कार्य चल रहा है और यहां डंगे में लगी शटरिंग उक्त मजदूर खोल रहा था जिसके नीचे दबने के कारण मजदूर की मौत हो गई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा जांच की जा रही है।


यहां हार्ट अटैक से एचएचसी की मौत
पुलिस लाइन नाहन में बतौर एचएचसी सेवाएं दे रहे राजेंद्र सिंह की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस लाइन नाहन में बतौर एचएचसी सेवाएं दे रहे राजेंद्र सिंह को सिविल अस्पताल नाहन ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News