Sirmaur: बिरोजा फैक्टरी के समीप चिट्टे समेत 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 05:12 PM (IST)

नाहन  (आशु): पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बार फिर चिट्टे के साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की। आरोपियों की पहचान पूर्ण चंद (26) निवासी गांव बड़ोन, पोस्ट ऑफिस और तहसील ददाहू, वीरेंद्र (37) निवासी घालवचा, पोस्ट ऑफिस जामू कोटी, तहसील ददाहू और नवीन पंवार (26) निवासी गांव बड़ोन, पोस्ट ऑफिस एवं तहसील ददाहू जिला सिरमौर शामिल हैं। तीनों आरोपी महिंद्रा बोलैरो में सवार थे, जिनके कब्जे से टीम ने 6.2 ग्राम हैरोइन को (चिट्टा) बरामद किया है।

बता दें कि इससे पहले 8 फरवरी को भी एसआईयू टीम ने नाहन के कांशीवाला के समीप 15.6 ग्राम चिट्टे सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस केस के दूसरे ही दिन टीम ने अब देर रात उपरोक्त तीनों आरोपियों को भी चिट्टे सहित धर दबोचा। वहीं जिला पुलिस की ओर से नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि देर रात महिंद्रा बोलैरो गाड़ी से चिट्टे सहित दबोचे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि वे नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News