महज 10 साल की उम्र में इस बच्चे ने रचा इतिहास
punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2016 - 03:05 PM (IST)

ठियोग: ठियोग उपमंडल की देवरीघाट पंचायत के तहत एक छोटे से गांव चीची से संबंध रखने वाले सूर्यांश वर्मा ने शतरंज में इतिहास रच दिया है। सूर्यांश ने चंडीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 1 फरवरी को विश्व शतरंज संघ द्वारा जारी की गई अंतर्राष्ट्रीय रेटिड खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है। सूर्यांश ने 1077 अंतर्राष्ट्रीय रेटिड अंक हासिल किए हैं।
ठियोग के हिमालयन पब्लिक स्कूल में 5वीं कक्षा के छात्र सूर्यांश ने यह उपलब्धि 10 वर्ष 2 महीने में प्राप्त की है जिसके चलते वह हिमाचल प्रदेश के सबसे कम उम्र के अंतर्राष्ट्रीय रेटिड खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यांश की इस उपलब्धि पर देवरीघाट पंचायत प्रधान सुरेश वर्मा, उपप्रधान प्रदीप खाची एवं सभी पंचायत सदस्यों ने सूर्यांश तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी है। उधर, सूर्यांश की इस बड़ी उपलब्धि पर हिमालयन पब्लिक स्कूल ठियोग के प्रधानाचार्य मनु प्रकाश शर्मा व स्कूल के अध्यापकों ने सूर्यांश को बधाई दी है और शतरंज जगत में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।