फागू में ट्रक में लगी आग, चालक झुलसा

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2015 - 07:30 PM (IST)

ठियोग: ठियोग उपमंडल के तहत फागू में वीरवार सुबह एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से ट्रक चालक बुरी तरह से झुलस गया, जबकि आगजनी की इस घटना में ट्रक को भी काफी पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह ट्रक (नंबर एच.पी. 64-5843) फागू के समीप खड़ा था कि ट्रक चालक इसे स्टार्ट करने लगा तो अचानक ट्रक की तारों में शार्ट सर्किट हो गया और देखते ही देखते ट्रक के कैबिन में आग भड़क गई। आगजनी की इस घटना में ट्रक चालक झुलस गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया है जबकि ट्रक को भी काफी क्षति हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News