Sirmaur: शंभूवाला में ढाबे में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 07:31 PM (IST)

नाहन (आशु): विकास खंड नाहन के अंतर्गत कालाअम्ब-पांवटा साहिब हाइवे पर रविवार को शंभूवाला के समीप एक ढाबे में आग लगने से लाखों का नुक्सान हो गया। ये घटना हिल वे नाम से चल रहे ढाबे में सामने आई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में ढाबा मालिक को करीब 6 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे आदर्श अग्निशमन केंद्र नाहन को इस घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। शेष पर विभाग की टीम ने काबू पाया। टीम में फायरमैन जय प्रकाश, निरंजन सिंह, मान सिंह व चालक कंवर सिंह शामिल थे। प्रवीण कुमार पुत्र स्वरूप सिंह निवासी बनकला यह ढाबा चला रहा था। 

इस घटना में ढाबे में रखा फर्नीचर, एलईडी, 4 फ्रीज, कुर्सियां, कूलर सहित अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया। ढाबा मालिक प्रवीण कुमार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि वह दोबारा अपने व्यवसाय को खड़ा कर सके। उधर, स्टेशन फायर आफिसर नाहन राज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट माना जा रहा है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News