मोदी ने खेला इमोशनल कार्ड, मतदान से पहले होशियार सिंह की शहादत को याद करें

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 04:42 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): मंडी के सुंदरनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नहीं सूझ रहा कि वह मोदी से कैसे पंगा लें। साथ ही उन्होंने कहा कि आज से 100 साल के बाद भी जनता कांग्रेस पर भरोसा नहीं करेगी। मोदी ने कहा कि भगवान कांग्रेस को ऐसी सद्बुद्धि देता है जिससे मेरा काम हो जाता है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव दिव्य और भव्य हिमाचल बनाने का चुनाव है। उन्होंने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा कि मतदान से पहले जनता होशियार सिंह की शहादत को याद करें। मोदी ने कहा कि हम हिंदुस्तान के हर कोने को हिमाचल की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।
PunjabKesari

हिमाचल में माफिया के पांचों दानवों को हम भस्म कर दें
मोदी ने कहा कि मुझे याद है धूमल जी जब पहली बार मुख्यमंत्री बने, उस समय हिमाचल में चारों तरफ उमंग थी। दिल्ली में कांग्रेस थी उस समय हर रोज अखबारो की हैडलाइन थी 2जी घोटाला, कोयला घोटाला। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को नोटबंदी को एक साल हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति का जल्द होगा खुलासा। मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में माफिया के पांचों दानवों को हम भस्म कर देंगे। हम हिमाचल को सुविधाओं से लैस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष दिल्ली में कैसी सरकार थी, खबर आती थी कितना खाया, जल, थल, नभ में भी खाया, आज खबर आती है मोदी जी कितना आया। मोदी ने बड़े ही सहजे शब्दों में कहा कि पहाड़ की जवानी, पहाड़ का पानी कभी हिमाचल के काम नहीं आते, हमें यह मान्यता बदलनी है। 


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी के पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया
इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी के पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया। रैली स्थल में बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखा। सुरक्षा को लेकर करीब 800 पुलिस कर्मी तैनात किए गए। प्रधानमंत्री की रैली में मंच पर मंगल पांडेय प्रभारी, केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली सरकार में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, प्रत्याशी धर्मपुर से महेंद्र ठाकुर, बल्ह इंद्र गांधी, सिराज से जयराम ठाकुर, करसोग हिरा लाल, नाचन से विनोद कुमार, सुंदरनगर से राकेश जम्वाल, पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा, रैली प्रभारी अजय राणा मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News