महिला ने लगाया फंदा, पति व सास गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 06:28 PM (IST)

सुंदरनगर (शर्मा): ग्राम पंचायत कांगू के सरोस गांव में 30 वर्षीय महिला द्वारा पंखे से फंदा लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने मृतका की सास व पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह डैहर पुलिस चौकी को सूचना मिली कि ज्योति पत्नी योगराज गांव सरोस व डाकघर कांगू ने घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। सूचना मिलते ही डैहर पुलिस चौकी की टीम और पुलिस थाना सुंदरनगर से डी.एस.पी. दिनेश कुमार व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

मायका पक्ष की ओर से मृतका की बहन रजनी देवी ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन ज्योति को उसकी सास माया देवी व पति योगराज मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस पर पुलिस ने सास व पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ज्योति की वर्ष 2015 में लव मैरिज हुई थी ओर उसकी 6 और 4 साल की 2 बेटियां भी हैं। पुलिस ने सुंदरनगर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। डी.एस.पी. सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मायका पक्ष की शिकायत पर मृतका के पति व सास को गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News