स्कूटी ट्रक के नीचे घुसी, मां—बेटे की मौके पर मौत पिता घायल
punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2016 - 07:41 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): जडोल में एनएच21 पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे जा घुसी और मौके पर मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई और पिता को मामूली चोटे आई है। मां-बेटा दोनों सुंदरनगर बनायक के निवासी बताए जा रहे हैं। बनायक निवासी सपना और आयुष की मौके पर मौत हो गई और उसके पिता दीप सिंह को मामूली चोटे आई हैं। आयुष की उम्र आठ साल और सपना की उम्र 36 बताई जा रगई है
डीएसपी कुलभूषण वर्मा और थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिए गया है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।