स्कूल में लोहे का दरवाजा गिरने से घायल नन्हे राघव को 5 दिन बाद आया होश

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2015 - 11:22 AM (IST)

मंडी: मंडी जिले के बी.एस.एल. मॉडल स्कूल में लोहे का दरवाजा गिरने से घायल छात्र को 5 दिनों के बाद होश आया है। आपको बता दें कि गत शुक्रवार को कस्बे के एक मॉडल स्कूल में पढ़ने वाला 6 वर्षीय छात्र राघव चंदेल पुत्र प्रदीप चंदेल निवासी पुराना बाजार स्कूली समय में चल रहे मुरम्मत कार्य के दौरान घायल हो गया था और उसे उपचार के लिए सुंदरनगर से फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था जहां उसके सिर के आप्रेशन के 5 दिनों बाद उसे आंशिक रूप से होश आई है।


चिकित्सकों के परामर्श के बाद उसे आई.सी.यू. से निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। छात्र के मामा अंशुल गुलेरिया ने मोहाली में उपचारधीन राघव चंदेल की हालात की पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News