टौर खोला पंचायत का कारनामा, मां की आयु 32 वर्ष बेटा 190 साल का

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2016 - 01:07 AM (IST)

संधोल: संधोल तहसील की टौर खोला पंचायत के सचिव द्वारा आईआरडीपी का प्रमाण पत्र 6 मई, 2016 को जारी किया है तथा उसमें कई त्रुटियां हैं। इस में परिवार की मुखिया मीरा देवी पत्नी गोपी चंद गांव जरेड की उम्र 32 वर्ष, ओम प्रकाश पुत्र गोपी चंद की उम्र 190 वर्ष तथा सतीश कुमार पुत्र गोपी चंद की आयु वर्ष 1994 दर्शाया है और यह आईआरडीपी क्रमांक 03-38-23 पर दर्ज है।हैरानी की बात यह है कि बड़ा बेटा ओम प्रकाश अपनी माता मीरा देवी से 158 वर्ष बड़ा दर्शाया है जबकि वह छोटा बेटा सतीश अपनी माता से 10 वर्ष छोटा दर्शाया है। यह टौर खोला पंचायत द्वारा सतीश कुमार को दिया गया है।


पहले भी लोगों को जारी किए हैं ऐसे प्रमाण पत्र
सतीश कुमार जब भर्ती के लिए गया था तो वह ग्राऊंड भी पास कर गया मगर पर्सनल इंटरव्यू में इन कागजात की वजह से बाहर कर दिया गया। अगर पंचायत द्वारा यह आईआरडीपी का प्रमाण-पत्र गलत न दिया होता तो सतीश आज सेना में होता। युवक मंडल टौर खोला के प्रधान दवेंद्र डोगरा ने कहा कि पंचायत द्वारा पहले भी कई लोगों को इस तरह के प्रमाण जारी किए गए हैं। इस प्रमाण-पत्र पर पंचायत के उपप्रधान शेर सिंह ने भी प्रतिहस्ताक्षरित किया है। युवक मंडल ने सचिव पर कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News