जस्सी गिल व बब्बल राय ने नचाए युवा

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2016 - 11:14 PM (IST)

मंडी: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक जस्सी गिल व बव्बल राय की जुगलबंदी ने दर्शकों को जमकर थिरकाया। दोनों कलाकारों ने एक के बाद एक हिट गाने पेश कर पंडाल में मौजूद हजारों युवाओं को झूमने पर विवश कर दिया। बव्बल राय ने 8 बजे मंच पर आते ही हरा रंग अखा ता पटोला है तू लखा दां, गर्ल फ्रंैड वाली लाइन साडे हथ च नी रब ने, भाभी तेरी बहन मस्तानी, गल सुने भरजाइये मेरी गल कर दे, पीछे-पीछे यांदा मेरी चाल बैंदा आईं, तेरा नहीं तेरी अख दा कसूर नी, बिल्ली-बिल्ली अंख तेरी साहणियें, तेरे पिंड दे मुंडेयां तो टौहर कढी ना जावे गाने से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

 

जस्सी गिल के जेड़ा बम सुट मार दूंगा बलिए, बापू जीमींदार व ओ यारा एवीं एवीं लुट गया, कुड़ी दे हुस्न ने भी अत कर ती गीतों पर बेकाबू  हुए युवाओं को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने काबू किया। दो सांस्कृतिक संध्याओंं के बाद पुलिस प्रशासन को खूब कसरत करनी पड़ी। मुख्य प्रवेश द्वार पर लोग कई बार वहां तैनात पुलिस कर्मियों से उलझे। संध्या में आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी मुख्यातिथि थे। डीसी एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव संदीप कदम ने उनका स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

 

इससे पूर्व तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज मशहूर शहनाई वादक सूरजमणी ने शहनाई की मंगल ध्वनि से किया। लोक गायक नरेंद्र भारद्वाज ने तेरे आंगणा छुरिये ओ लागी, बुरा लगा ओ तेरा पाणी पीयूणा, ओ रीनू ओर रीनू तेरी चि_ी पत्री आई आई ना, ओ उड़देया पंछीया, बोतला फू टी हार रे बोतला फूटी रे, आसे आया बाराती तेरे झूरिये पहाड़ी नाटी से दर्शकों का मनोरंजन किया। इससे पहले स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृ तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

 

भीड़ से लगा रहा जाम
शिवरात्रि मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में जस्सी गिल व बव्बल को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी। दोपहर बाद ही दर्शकों की आवाजाही शुरू हो गई थी। करीब 4 बजे तक पूरा पंडाल भर गया था। पंडाल में लगी एक भी कुर्सी खाली नहीं बची थी। दर्शकों की भीड़ के आगे यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई थी। शहर में लंबा जाम लगा रहा।

 

युवाओं ने मचाया हुड़दंग
पड्डल से जैसे ही युवा कार्यक्रम खत्म होने के बाद शहर की ओर बढ़े तो रास्ते में महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसते नजर आए। डर के मारे युवतियां झुंडों में चलती नजर आईं। पड्डल से शहर तक आने के लिए करीब 15 मिनट लगते हैं। पुलिस मंच से मुख्यातिथि को निकालने में लगी रही जबकि रास्ते में नाममात्र के जवान थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News