आल्टो खाई में गिरी, 2 की मौत
punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2015 - 08:21 PM (IST)

बालीचौकी: बालीचौकी से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पनाला (पंजाई) नामक स्थान पर एक आल्टो के करीब 250 मीटर गहरी ढांक में लुढ़क जाने के कारण उसमें सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बालीचौकी में कार्यरत आईटी शिक्षक थाची से वापस बालीचौकी आ रहा था। इसी दौरान पनाला के पास उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और कार खाई में लुढ़क गई। गाड़ी में 2 छात्र हितेश्वर और नेत्र पाल भी सवार थे। इस हादसे में कार चालक ओम प्रकाश पुत्र कली राम और नेत्र पाल पुत्र टोल्ही राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हितेश्वर सिंह पुत्र रोशन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बालीचौकी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल मंडी रैफर कर दिया गया है।
स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य जीवानंद चौहान ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षकों की हड़ताल के कारण ओम प्रकाश इन दिनों स्कूल नहीं आ रहा था। दूसरी तरफ मृतक नेत्र पाल और घायल हितेश्वर सिंह थाची स्कूल में 12वीं में नॉन-मैडीकल के छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को बालीचौकी पीएचसी से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। नायब तहसीलदार दलीप शर्मा ने घटना स्थल का दौरा कर मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार की फौरी राहत प्रदान की है।