यहां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ''बर्फ का शिवलिंग'' (Watch Pics)
punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2015 - 08:28 AM (IST)

मनाली: देवभूमि कुल्लू के सोलंगनाला में अंजनी महादेव इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आपको बता दें कि वहां बर्फ का शिवलिंग तैयार हो रहा है। अंजनी महादेव नाम से विख्यात यह शिवलिंग इन दिनों आकार ले रहा है और मार्च महीने तक पूरी तरह से अपने वास्तविक स्वरूप में आ जाएगा। तब शिवलिंग की लंबाई भी 12 फुट से ज्यादा हो जाएगी जो कभी-कभी 20 से 25 फुट तक भी पहुंच जाती है। वहीं इन दिनों शिवलिंग 10 फुट तक बन कर तैयार हो चुका है।
बताया जा रहा है कि विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला से ढ़ाई किलोमीटर आगे अंजनी महादेव स्थान है। इस जगह का नाम अंजनी महादेव इसलिए पड़ा क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि यहां पर हनुमान की माता अंजनी ने पुत्र प्राप्ति के लिए तप किया था। तप से पहले माता ने यहां छोटा से शिवलिंग बनाया और कई वर्षों की तपस्या से प्रसन्न भगवान शिव ने उन्हें पुत्र का वरदान दिया जिसके बाद हनुमान पैदा हुए। वहीं अंजनी माता से प्रसन्न होकर शिव भगवान ने इसी स्थान पर रहने का वरदान दिया जिसके परिणाम स्वरूप यहां पर बर्फ का शिवलिंग बनने लगा।
तभी से इसे अंजनी महादेव नाम दिया गया। इस स्थान पर एक झरना भी बहता है जिसका पानी शिवलिंग पर गिरता रहता है। इसी वजह से शिवलिंग बनना शुरू हो जाता है और दिसंबर या जनवरी माह में शिवलिंग आकार लेना आरंभ करता है और मार्च महीने तक पूर्ण स्वरूप में आ जाता है। कहा जाता है कि यहां पर जो व्यक्ति सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। यह शिवलिंग 12050 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।