Shimla: बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के 30 शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे स्थापित

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 10:00 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस बार परीक्षा केंद्र 30 शहरों में स्थापित होंगे। यह केंद्र अम्ब (ऊना), बिलासपुर, बंजार, बैजनाथ, बनिखेत, बासा, चम्बा, धर्मपुर (जिला मंडी), धर्मशाला, देहरी, घुमारवीं, हमीरपुर, जुखाला, जोगिंद्रनगर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, नूरपुर, नगरोटा बगवां, नेरवा, नाहन, नादौन, पालमपुर, रामपुर, सरकाघाट, सीमा, शिमला, सुंदरनगर, सोलन, ऊना में स्थापित किए जाएंगे। बीएड की प्रवेश परीक्षा 27 मई को होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 12 मई तक आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग सहित धर्मशाला स्थित सरकारी बी.एड. कालेज के अलावा 54 निजी बी.एड. कालेजों में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

150 अंकों की होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, नहीं होगी नैगेटिव मार्किंग
बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 150 अंकों की होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रारूप तैयार कर लिया है। इस प्रारूप के तहत बीएड की प्रवेश परीक्षा में छात्रों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न मल्टीपल च्वाइस के होंगे। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा। इस परीक्षा में नैगेटिव मार्किंग नहीं होगी। बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस समय अवधि में छात्रों को प्रश्न पत्र में पूछे सवालों के जवाब देने होंगे। बीएड में प्रवेश मैरिट के आधार पर दिया जाएगा और मैरिट के लिए क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। यानी कि प्रवेश परीक्षा में 150 में से कम से कम 53 अंक हासिल करने होंगे। एससी/एसटी/ओबीसी/शारीरिक अक्षम वर्ग के उम्मीदवारों के लिए मैरिट के लिए क्वालिफाई करने के न्यूनतम 30 प्रतिशत रखी गई है, यानी कि इन वर्ग के उम्मीदवारों को 150 में से 45 अंक हासिल करने होंगे।

बीएड की प्रवेश परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों से पूछे जाने वाले प्रश्नों को 5 भागों में बांटा गया
बीएड की प्रवेश परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों से पूछे जाने वाले प्रश्नों को 5 भागों में बांटा गया है। प्रथम भाग में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। दूसरे भाग में उम्मीदवारों से लैंगवेज व कंप्रीहैंशन (हिन्दी व अंग्रेजी) के कुल 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। तीसरे भाग में उम्मीदवारों से लोजिकल रीजनिंग के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। चौथे भाग में उम्मीदवारों से शिक्षा पर कमीशन व कमेटियों से जुड़े ज्ञान से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। 5वें व अंतिम भाग में उम्मीदवारों से टीचिंग एप्टीट्यूड व एटीटियूड पर 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News