सरसई में देवदार के 12 स्लीपर बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2016 - 12:34 AM (IST)

कुल्लू: मंगलवार को नग्गर के समीपवर्ती गांव सरसई में देवदार की लकड़ी बरामद की गई है। बता दें कि नग्गर इलाके में वन कटान का यह लगातार तीसरा मामला सामने आया है। अब लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग ने भी विशेष योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सुबह जब वन रक्षक बलबीर सिंह अपने सहयोगियों के साथ सरसई के जंगलों में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें देखकर कुछ व्यक्ति लकड़ी वहीं छोड़ कर मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। वन कर्मियों ने मौके से 12 स्लीपर देवदार के बरामद किए। डीएफओ नीरज चड्ढा ने बताया कि मौके से बरामद हुए 12 स्लीपर विभाग द्वारा कब्जे में ले लिए गए हैं। उक्त तस्करों के बारे में पुलिस को सूचना भेज दी गई है।
बता दें कि इससे पहले मणिकर्ण घाटी के नरोगी के जंगलों में देवदार और कायल के 18 पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया था। अवैध कटान का मामला उजागर होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और विभाग ने आनन-फानन में लापरवाही बरतने पर बीट गार्ड को सस्पैंड कर दिया। हालांकि विभाग ने नरोगी बीट क्षेत्र में कटे हुए पेड़ों की 20 लाख रुपए की लकड़ी बरामद की है लेकिन वन काटुओं की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। हाल ही में ऊझी घाटी के नग्गर बीट के जंगलों में अवैध कटान का मामला आया था जिसमें वन माफिया ने नशाला के जंगलों में देवदार के 6 और लराकेलों बिहाल में कोश प्रजाति के करीब 50 पेड़ों का सफाया कर डाला था।