Bilaspur: कार के पैट्रोल टैंक के ढक्कन से चिट्टे की खेप बरामद, कुल्लू के 3 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 07:19 PM (IST)

बिलासपुर: बरमाणा पुलिस टीम ने नाके के दौरान एक कार से 4.66 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। इस मामले में 3 युवकाें काे गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार बरमाणा पुलिस टीम ने अलसू पुल के पास नाका लगाया हुआ था। इस दाैरान बरमाणा की ओर से आई एक कार काे जांच के लिए राेका गया। इस कार में बंजार-कुल्लू के अलग-अलग गांवों के 3 लोग सवार थे, जाेकि पुलिस टीम काे देखकर घबरा गए। टीम ने जब शक के आधार पर उनकी और कार की तलाशी ली ताे 4.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस टीम ने यह चिट्टा कार के पैट्रोल टैंक के ढक्कन के कवर के अंदर से पाॅलीथीन के एक लिफाफे से बरामद किया है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि बरमाणा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर कार सवार तीनों युवकाें को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।

स्कूटर की डिक्की से 4 ग्राम चिट्टा बरामद
एक अन्य मामले में कोट पुलिस थाना की टीम ने नाके के दौरान कोलांवाला टोबा चौक के 300 मीटर आगे एक स्कूटर की डिक्की से 4 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। यह चिट्टा पॉलीथीन में लपेट कर रखा गया था। इस स्कूटर को आनंदपुर-पंजाब के झझर गांव का एक व्यक्ति चला रहा था। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि कोट पुलिस थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर स्कूटर सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News