Kullu: बगीचा बैंक में गिरवी रख 7 लाख रुपए लिए और अब आरोपी फरार
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 05:46 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू): अखाड़ा बाजार निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्त्ता ने आरोप जड़ा है कि आरोपी ने उसे करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति पहुंचाई है। पुलिस के अनुसार सरवरी निवासी कांशी राम ने आराेप लगाया है कि इन्नर अखाड़ा बाजार निवासी आरिफ अली ने इसे विश्वास में लेकर इसकी पत्नी के नाम 5 लाख रुपए का लोन बैंक में बनाया। इसके बाद अखाड़ा बाजार में एक दुकान 12 लाख रुपए में ली, इसके बाद आरोपी ने बैंक में अपने नाम से 10 लाख रुपए का लोन लिया। इस दुकान को आरोपी ने बाद में किसी और को बेच डाला। शिकायतकर्त्ता ने बैंक में आरोपी द्वारा लोन लेते समय 20 लाख रुपए की गारंटी दी थी।
गारंटी के तौर पर शिकायतकर्त्ता के 2 बीघा के बगीचे को बैंक में गिरवी रखवाया। एक प्राइवेट फाइनांसर से शिकायतकर्त्ता ने 7 लाख रुपए 5 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर ऋण के तौर पर लिए और आरोपी को दिए। अब 4 वर्ष बीत जाने के बाद आरोपी न तो पैसे दे रहा है और न ही बातचीत करने के लिए आ रहा है। शिकायतकर्त्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी फरार है और उसे आरोपी के कारण करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति पहुंची है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।