यहां नलों से आ रहा गंदा पानी, हरकत में आया आई.पी.एच. विभाग

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2016 - 10:41 AM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की ऊझी घाटी के रामशिला-नग्गर  मार्ग पर स्थित लरांकेलो में वीरवार सुबह दूषित पानी की आपूर्ति की गई। नलों में गंदा पानी आने के कारण लोगों के घरों में रखी टंकियां भी खराब हो गईं।

स्थानीय निवासी सी.एल. चौधरी, शिवा, भानू ठाकुर व हरि सिंह ने बताया कि सुबह जैसे ही उन्होंने पानी भरने के लिए नलों को खोला गंदा पानी आ रहा था, जब उन्होंने गंदे पानी को फिल्टर कर उसे प्रयोग में लाना चाहा तो वह फिल्टर में भी साफ नहीं हो गया।

उन्हें पीने के लिए पानी के टैंकर मंगवाने पड़े और महिलाओं को कपड़े धोने के लिए प्राकृतिक जल स्त्रोतों का रुख करना पड़ा। आई.पी.एच. विभाग को बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्टोरेज टैंकों की सफाई करनी चाहिए ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News