हिमाचल के शैक्षणिक व धार्मिक संस्थानों के समीप पूर्ण नशाबंदी करे प्रशासन : शिवसेना
punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 12:16 AM (IST)

इंदौरा (आशीष शर्मा): हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों, कालेजों व कई शैक्षणिक संस्थानों और मंदिरो के कुछ ही मीटर के दायरे के भीतर शराब के ठेके चले होने व तम्बाकू आदि कई प्रतिबंधित नशीले पदार्थ आसानी से मिलने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश शिव सेना के युवा अध्य्क्ष एवंं विधानसभा फतेहपुर के नेता रमेश कालिया ने कहा कि प्रशाशन ऐसे शराब के ठेकों व तम्बाकू तथा अन्य प्रतिबंधित कई प्रकार के नशीले पदार्थों को शैक्षणिक सस्थानों, धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों से नियमानुसार कुछ मीटर दायरों से बाहर करना सुनिश्चित करे।
प्रदेश के विभिन्न स्थानों से ऐसी कई सूचनाएं निरन्तर मिल रही हैं कि सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए यह सामग्री सरेआम बेची जा रही है जिसका बुरा असर विशेषकर युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है, ऐसे में प्रशाशन को चाहिए की शीघ्र-अतिशीघ्र जनहित में इस कार्य को प्राथमिकता से रोका जाए व ऐसे स्थानों से शराब के ठेकों, तम्बाकू विके्रताओं व अन्य प्रतिबंधित सभी प्रकार के नशीले पदार्थों व अन्य वस्तुओं को वहां से हटाया जाए। ऐसे सभी स्थानों का नरीक्षण प्रशासनिक अधिकारी स्वयं करें व उन्हें स्थान्तरित करें या उन पर जुर्माना या जरूरी कानूनी कार्यवाही शीघ्र अम्ल लाई जाए।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश कालिया ने कहा कि शिवसेना के सैनिक ऐसे जनहित कार्यों में प्रशासन का पूरे प्रदेश में सहयोग करेगी ताकि समाज में विशषकर युवा पीढ़ी में नित्य पनप रहे इस धंधे पर पूर्ण लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने इस समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया तो इसके परिणाम गम्भीर हो सकते हैं।