Himachal: दिल्ली पहुंचे हिमाचल के बागवान, तुर्की से सेब आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की उठाई मांग
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 04:21 PM (IST)

शिमला: हिमालयन एप्पल ग्रोअर्स सोसायटी के बैनर तले सेब उत्पादकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने तुर्की से तेजी से बढ़ते सेब आयात को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और इस पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि तुर्की से सस्ते और सबसिडी वाले सेबों के आयात से देश के बागवानों को भारी आर्थिक नुक्सान हो रहा है और वे अपनी लागत भी निकाल नहीं पा रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि तुर्की वह देश है जो भारत के दुश्मन पाकिस्तान को सैन्य सहायता देता है, इसलिए इस देश से सेब आयात राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है। उन्होंने कहा कि सेब केवल एक फसल नहीं, बल्कि पहाड़ी राज्यों की अर्थव्यवस्था और लाखों किसानों की आजीविका का आधार है।
प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्य मंत्री से प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें तुर्की से सेब आयात पर तत्काल प्रतिबंध, अन्य देशों से आयात पर न्यूनतम आयात मूल्य सीमा बढ़ाना और आयातित सेबों पर कड़े पादप स्वच्छता मानक लागू करना शामिल है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रतिनिधिमंडल की सस्याओं को गंभीरता से लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर बागवान चेतन बरागटा ने कहा कि तुर्की से सेब का आयात रोकना केवल आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि हमारा राष्ट्रीय स्वाभिमान और आतंक समर्थक देशों को सख्त संदेश देने का मामला है। हम इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठ सकते।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here