एक घर से गैस सिलैंडर तो दूसरे से नकदी चोरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 06:35 PM (IST)

धीरा: गत रात्रि धीरा व नौरा के 2 घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना धीरा के साथ लगते गांव कुहाना में हुई जहां चोरों ने हरनाम सिंह धीमान के घर के ताले तोड़कर अलमारी, ट्रंक व बैड बॉक्स आदि का सामान खंगाला तथा रसोईघर से गैस सिलैंडर व रैगुलेटर उठा कर ले गए। घर के मालिक हरनाम सिंह कपूरथला में नौकरी करते हैं तथा परिवार के साथ वहीं रहते हैं।


घटना का पता उनके बड़े भाई कैप्टन कुशल सिंह धीमान को सुबह उस समय लगी जब वह बाहर घूम रहे थे तो हरनाम सिंह के घर को जाने वाले रास्ते पर बांस से बनाया गया बाड़ बिखरा हुआ था तथा उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा हुआ था। कुशल सिंह ने घटना की सूचना पुलिस थाना भवारना में दी जहां से पुलिस के जांच अधिकारी अर्जुन सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर कुशल सिंह धीमान के बयान लिए।


उधर, दूसरी घटना में चोरों ने नौरा के अनिल शर्मा के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने वहां से नोटों के हार व कुछ नकदी पर हाथ साफ किया। अनिल शर्मा भी परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं तथा वारदात के समय घर बंद था। पड़ोसियों ने जब सुबह अनिल शर्मा के घर के ताले खुले देखे तो उन्होंने नौरा में ही रहने वाले उनके बहनोई सुशील शर्मा को इस बारे सूचित किया जिस पर सुशील शर्मा ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली तथा जांच आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News