Hamirpur: घर से नकदी व चांदी के सिक्के ले उड़े चाेर, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 03:10 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): हमीरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की दडूही पंचायत में शनिवार को एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है। स्थानीय महिला मनीषा देवी ने पुलिस को शिकायत दी है कि अज्ञात व्यक्ति उसके घर से करीब 50 हजार रुपए नकद और चांदी के सिक्के चुरा ले गया है। चोरी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। रविवार को सदर थाना प्रभारी एसएचओ यादेश कुमार ठाकुर खुद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

पुलिस का मानना है कि चोरी की इस वारदात को किसी जानकार व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया हो सकता है। टीम को उम्मीद है कि घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों से चोर की पहचान में मदद मिल सकती है। पुलिस द्वारा फुटेज की जांच की आ रही है।

पुलिस ने शिकायतकर्ता मनीषा देवी के बयान दर्ज करने के साथ ही पड़ोसियों और अन्य संबंधित लोगों से भी पूछताछ की है। थाना प्रभारी यादेश कुमार ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही इस चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।

इस घटना के बाद दडूही गांव में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पहले शांत रहने वाले इस क्षेत्र में अब असामाजिक तत्वों की हरकतें बढ़ती जा रही हैं, जिन्हें समय रहते रोकना बेहद जरूरी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News