निर्धन परिवारों की बेटियों को पढ़ाएंगे अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2016 - 01:24 AM (IST)

धर्मशाला: बेटियों के प्रति समाज का दृष्टिकोण बदलने के लिए जिला कांगड़ा के अधिकारियों ने अनूठी पहल शुरू की है। जिला कांगड़ा में मौजूद सभी एसडीएम, बीडीओ और परियोजना अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में निर्धन परिवारों की बेटियों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाएंगे। इसके लिए उक्त सभी अधिकारी स्वेच्छा से अगले एक वर्ष की अवधि तक निर्धन परिवारों की एक-एक बेटी का सारा खर्च अपने वेतन से अदा करेंगे। इस संबंध में शनिवार को डीआरडीए हॉल धर्मशाला में बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों ने डीसी रितेश चौहान की अध्यक्षता में प्रण लिया।

 

डीसी रितेश चौहान ने कहा कि जिला में ङ्क्षलगानुपात में सुधार लाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। इसके लिए सभी की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना को जिला में प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह स्वयं इसकी प्रगति पर नजर रखेंगे। हर महीने प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला में लैंगिक असंतुलन को दूर करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ-साथ लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर भी जागरूकता पर बल दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News