Himachal: घर में सो रहा था परिवार, अचानक आई बाढ़ में समाए, 7 लोग लापता

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 10:49 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। मंडी जिले के पिंगलयुर में एक भीषण और हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक पूरा परिवार सोते समय अपने घर सहित बाढ़ के पानी में बह गया। इस हादसे में कुल 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना देर रात हुई जब परिवार के सभी सदस्य अपने घरों में सो रहे थे। अचानक भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन ने उनके घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर मिट्टी और पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे परिवार के सदस्यों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

सुबह जब लोगों को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन और बचाव दल को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक लापता 7 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि वे सभी मलबे या पानी के तेज बहाव में फंस गए होंगे। यह घटना मंडी में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश का परिणाम है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News