सीयू को लेकर वीरभद्र ने लिखा था खत : कपूर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2016 - 10:29 PM (IST)

धर्मशाला: सैंट्रल यूनिवर्सिटी पर मात्र धर्मशाला का ही हक है तथा इसे कहीं और न बना कर धर्मशाला में ही बनाना चाहिए। यह बात पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए पूर्व मंत्री किशन कपूर ने धर्मशाला में कही। उन्होंने साफ लफ्जों में अपनी चाहत को पत्रकारों के समक्ष रखा। इसके साथ ही इसकी धर्मशाला में स्थापना को लेकर हो रही देरी के लिए आरोप भी दाग दिए। कपूर ने इस पत्रकार वार्ता के दौरान एक खत भी जारी किया और इसे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा केंद्र में यूपीए सरकार में तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री जयंती नटराजन को प्रेषित बताया। हालांकि इस खत में कहीं भी मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर नहीं थे।

 

इस खत का जिक्र करते हुए कपूर ने कहा कि तब इस खत में वीरभद्र सिंह ने कहा था कि धर्मशाला और देहरा में जमीन है। अगर केंद्र सरकार हामी भरती है तो अगले 50 दिन में दोनों जगहों पर शिलान्यास करवा दिया जाएगा। मगर आज तक शिलान्यास तो दूर की बात वीरभद्र सरकार इस जमीन को सीयू के नाम ट्रांसफर तक नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में यूनिवॢसटी की स्थापना न होने में सबसे बड़ी रुकावट स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री सुधीर शर्मा हैं, साथ ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी अड़चनें पैदा करने में अहम रोल निभा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News