बैजनाथ-पपरोला में हिमपात, पालमपुर में ओले गिरे

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2015 - 12:54 AM (IST)

पपरोला (बैजनाथ): बैजनाथ व पपरोला क्षेत्र में 3 वर्ष बाद हल्की बर्फबारी देखने को मिली। व्यापारी वर्ग ने भी वर्षों बाद हुई बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया लेकिन थोड़े अंतराल के लिए हुई बर्फबारी के कारण उत्साह में कमी देखने को मिली। जिला के छोटा भंगाल व मुल्थान क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से समाचार लिखे जाने तक हिमपात जारी था। जिला के शेष क्षेत्रों में ओलावृष्टि से शीतलहर बढ़ गई है। अधिकतर स्थानों पर बाजार भी सूने दिखे। यही नहीं कहीं-कहीं दुकानदार भी अलाव जलाकर सेंकते दिखे।

 

समूचे धौलाधार रेंज में भारी हिमपात हुआ है तो निचले क्षेत्रों में वर्षा का क्रम जारी है। छोटा व बड़ा भंगाल क्षेत्र में बर्फ गिरने का क्रम पिछले 12 घंटों से जारी है। धौलाधार के साथ सटे कंडी, दरोगणू, बड़सर, जिया, कंडबाड़ी, स्पैड़ू, नछीर, करनार्थू आदि क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है। कुछ समय के लिए निचले क्षेत्रों में भी बर्फ के फाहे गिरे।  वहीं पालमपुर व समीपवर्ती इलाकों में ओले गिरने की सूचना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News