Kangra News : विधानसभा इंदौरा के मकड़ोली गांव की अमिता पठानिया ने हासिल की पीएचडी की उपाधि
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 12:49 AM (IST)
रैहन : जिला कांगड़ा की विधानसभा इंदौरा के मकड़ोली गांव की अमिता पठानिया सुपुत्री बलवान सिंह पठानिया ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्हें सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा, महेंद्रगढ़ द्वारा मैनेजमेंट स्ट्डीज विषय में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
अमिता पठानिया ने अपना शोध कार्य प्रो. डॉ. सुनीता तंवर के निर्देशन में किया। उनका रिसर्च टॉपिक स्टार्टअप फंडिंग पैटर्न एंड इट्स इंपैक्ट ऑन द फर्म परफॉर्मेंस था। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में शिक्षा और शोध के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।