Kangra: समारोह से आकर व्य​क्ति ने खुद को लगाई आग, मां के पैरों तले ​खिसकी जमीन

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 06:08 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): बड़ोह पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव सुन्नी के एक व्यक्ति ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि गत दिन हंसराज 41 निवासी सुन्नी अपने किसी पारिवारिक रिश्तेदार के समारोह में भाग लेने के बाद शाम को घर पहुंचा। उसकी मां बावड़ी पर पानी लेने के लिए गई थी जब वह वापस आई तो मां के पैरों तले जमीन ​खिसकी गई उसने देखा कि हंसराज ने खुद पर पैट्रोल फैंककर आग लगा ली।

उन्होंने बताया कि अभी तक इस बात का पता नहीं चला कि इसने यह कदम क्यों उठाया। परिजनों व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक वह 60 प्रतिशत जल चुका था। उसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए डॉ राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा लेकर गए जहां उपचार के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News