Kangra: सीएम दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 02:06 PM (IST)

पपरोला : 25 जनवरी को बैजनाथ में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खु के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों शाेरों पर शुरू हो चुकी हैं। बैजनाथ पुलिस ने भी यातायात को कंट्रोल करने को लेकर प्लॉन तैयार किया है जिसके बाद बैजनाथ सीमा से सटे पढियारखर से लेकर बैजनाथ तक सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही बैजनाथ के चौबीन चौक पर लगी टैक्सियों व ऑटो चालकों को भी 25 जनवरी के दिन कहीं अन्यत्र जगह खड़ा करवाया जाएगा।

सीएम दौरे को लेकर बैजनाथ के चौबीन चौक से लेकर मिनी सचिवालय तक कोई भी वाहन सड़क किनारे खड़ा करने पर पाबंदी रहेगी। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों व मीडिया के वाहनों को ही इंदिरा गांधी स्टेडियम के समीप पुलिस थाना , पीडब्लयू डी पार्किंग तक जाने दिया जाएगा। बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि बैजनाथ की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मिनी सचिवालय पार्किंग , टी फैक्ट्ररी, बैजनाथ कॉलेज पार्किंग में पार्क करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सीएम को सलामी को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं व रोजाना दर्जनों पुलिसकर्मी परेड की रिहर्सल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिव मंदिर बैजनाथ की दोनों पार्किंगों को दो दिनों तक समान्य उपयोग के लिए बंद किया गया है व वहां पर प्रशासनिक व सीएम काफिले के साथ आए वाहनों को पार्क करने की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही बैजनाथ अस्पताल मार्ग से मंदिर मार्ग तक सड़क किनारे लगी रेहड़ी फड़ी धारकों को भी अन्य जगह रेहड़ी फड़ी लगाने को लेकर हिदायत दी जाएगी।

सीएम को सम्मानित करेंगे विभागीय अधिकारी :

सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खु बैजनाथ में पहली बार स्टेट हुड डे में आ रहे हैं। ऐसे में बैजनाथ के कई विभाग सीएम को सम्मानित करने के लिए अपनी अपनी ओर से स्मृति चिन्ह बनाने में जुटे हुए हैं। कई समाजसेवी संस्थाएं व नपं भी सीएम को सम्मानित कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News