Kangra: भयानक टक्कर में बाइक सवार व बैल की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 05:16 PM (IST)

कांगड़ा, (कालड़ा): सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत धनोटु नजदीक होमगार्ड सैंटर के पास राजेश शर्मा निवासी गांव टल दरीणी तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा अपने घर दरीणी बाइक से जा रहा था कि रास्ते में बैल के साथ टक्कर हो गई।

थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में बैल की भी मौत हो गई। घायल राजेश शर्मा को जब उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल ले जाया गया वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News