जीप में भरकर लाए गौवंश के साथ कुछ ऐसा कर रहा था युवक, ग्रामीणों ने काबू कर किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 06:09 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): ज्येष्ठ माह की तपती गर्मी हो या माघ महीने की कंपकंपाती सर्दी, अन्नदाता किसान आपको खेतों में मेहनत करता ही मिलेगा लेकिन जब से जंगली जानवरों सहित सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं ने किसानों की फसलों को चट करना शुरू किया है तब से किसानों को मुनाफा तो दूर मेहनत का चौथा हिस्सा भी नहीं मिल पा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि सड़कों पर इन बेसहारा गौवंश को आखिर छोड़ कौन रहा है। उपमंडल स्वारघाट के पंजाब सीमा निकट गांव मौडू के किसानों को इस सवाल का जवाब मिल गया है। जी हां मौडू गांव के लोगों ने दिनदहाड़े पिकअप जीप से बेसहारा गौवंश छोड़ रहे एक युवक को पकड़ा है। यह युवक पिकअप जीप से जंगल में गौवंश को बेसहारा छोड़कर फरार होने की फिराक में ही था कि ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और ग्रामीणों ने युवक को घेर लिया।

गौवंश छोड़कर भाग रहे इस युवक की पहचान पंजाब की चमकौर साहिब तहसील के गांव दुमछेड़ी निवासी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ने के बाद स्वारघाट पुलिस को मौके पर बुलाया और अगली कार्रवाई के लिए युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि हिमाचल के अप्पर एरिया से ये लोग गौवंश को गौशाला में छोड़ने की बात कहकर ग्रामीणों से पैसे ऐंठ लेते हैं और बाद में लोअर एरिया की सड़कों पर इन गौवंश को बेसहारा छोड़ देते हैं, जिससे लोगों की आस्था से खिलवाड़ होने के साथ ही ये बेसहारा गौवंश अपनी भूख मिटाने के लिए किसानों की फसलों को उजाड़ देते हैं।

उधर, एसएचओ स्वारघाट बलवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मौडू गांव में पंजाब के एक युवक द्वारा छोड़े जा रहे गौवंश को लेकर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News