फतेहपुर में सर्प दंश से युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 11:46 AM (IST)

फतेहपुर (अजय) : विकास खंड फतेहपुर की पंचायत मनोह सिहाल के युवक की सर्पदंश कारण मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी रैहन में दर्ज हुई। जानकारी के अनुसार मनोह सिहाल निबासी करीब 45 बर्षीय सुनील कुमार बच्चों के साथ उपमंडल के कस्बा रैहन में किराए के भवन में रहता था। बीते करीब चार दिन पूर्व उसे किसी जहरीले जीव ने काट लिया, लेकिन ज्यादा शंका न करते हुए पीड़ित को किसी मंदिर में उपचार के लिये ले जाया जाता रहा। लेकिन जब बीती रात परेशानी ज्यादा बढ़ गई तो उसे पहले सिविल अस्पताल रैहन लाया गया जहां से उसे नूरपुर के लिये रैफर कर दिया गया। जहां पहुंचते ही उसकी मृत्यु हो गई। कम हैड कॉन्स्टेबल पुलिस चौकी रैहन अजय धीमान ने बताया पुलिस चौकी रैहन में नूरपुर थाना से फोन आया था जिस पर पुलिस ने सिविल अस्पताल नूरपुर पहुंच शव का पोस्टमाटर्म करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News