कृषि कानूनों को लेकर युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 08:01 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (अमिता): केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरोध में बनाए गए कृषि कानूनों को लेकर युवा कांग्रेस जोङ्क्षगद्रनगर ने मंगलवार को मंडी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण ठाकुर के नेतृत्व में शहर में रैली निकाली व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा सांसद के कार्यालय के बाहर सड़क में बैठकर थाली बजाकर नारेबाजी की। इस अवसर पर मंडी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरोध में जो नए कृषि कानून बनाए गए हैं उन्हें केंद्र सरकार शीघ्र वापस ले।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राकेश धरवाल ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है। जीवन ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने विपक्ष को पूछे बिना देश के किसानों के विरोध में जो काले कृषि कानून पास किए हैं उनका कांग्रेस कड़ा विरोध करती है। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस महासचिव गुरुशरण परमार, युवा कांग्रेस जोगिंद्रनगर अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, लक्की ठाकुर, उमेश व अनुसूचित जाति ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News