भाजपा की राष्ट्रीय स्तरीय बैठकों का जबाब देने को धर्मशाला में युवा कांग्रेस की बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 12:02 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सक्रिय हुई प्रदेश भाजपा सरकार को जबाब देने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रमों के बाद चुनावी मोड में आई कांग्रेस ने भी केंद्रीय नेतृत्व के कार्यक्रमों के आयोजन का आगाज धर्मशाला से शुरू करने की रूपरेखा तैयार की है। देशभर के कांग्रेस युवाओं के सम्मेलन को लेकर धर्मशाला को केंद्रित किया गया है। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े दुर्ग को भेदने के लिए भाजपा-कांग्रेस ने सबसे बड़े जिला कांगड़ा पर ही नजर रखी है। इसी के चलते प्रदेश भाजपा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के अलावा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की रैलियों का आयोजन कर रहा है। इसी के तर्ज पर अब कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गई है। जिसके चलते 8 व 9 जून को धर्मशाला में होने वाली इस राष्ट्रीय स्तरीय बैठक में पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भी धर्मशाला में आने की संभावना है। इस कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर निमंत्रण भेजा गया है। 

युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी होगी धर्मशाला में
जिला मुख्यालय के समीपवर्ती सिद्धबाड़ी में 8 व 9 जून को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी जुटेगी। युवा कांग्रेस के सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी., राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय प्रभारी श्रीकृष्णा अन्ना बरु के अलावा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News