पांवटा साहिब के तारूवाला में यमुनानगर के युवक ने फंदा लगाकर दी जान
punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 10:33 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब उपमंडल के तारूवाला की शिवा कालोनी में एक 33 वर्षीय युवक ने खिड़की के हैंडल में दुपट्टे से फंदा लगा लिया। जानकारी के अनुसार नवीन पुत्र सुरेंद्र निवासी मधु होटल गोबिन्दपुरी रोड प्रोफैसर कालोनी जिला यमुनानगर हरियाणा काफी समय से परिवार के साथ शिवा कालोनी में किराए पर रहता था। वह एक निजी कंपनी में काम करता था। नवीन की पत्नी ने बताया कि सोमवार देर शाम शराब पीकर बहस करने के बाद वह कमरे में चला गया और अंदर से कमरा बंद कर लिया। काफी देर बाद नवीन को आवाज लगाई मगर उसने कोई जवाब नहीं दिया।
इसके बाद अमित कुमार ने 2-3 बार जोर से धक्का देकर चिटकनी को तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो नवीन फंदे से लटका हुआ था। उसे नीचे उतारा व पड़ोसी किराएदार की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने