Una: ANTF और CID टीम की बड़ी कार्रवाई, मैहतपुर में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 03:37 PM (IST)

ऊना (विशाल): जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सीआईडी कांगड़ा की संयुक्त टीम ने मैहतपुर बाजार में एक युवक को चिट्टे की खेप के साथ धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 6.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। सब इंस्पैक्टर सुनील पटियाल के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सीआईडी की टीम ने मैहतपुर बाजार में नाकेबंदी की थी। इस दौरान शक के आधार पर एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 6.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक कुमार निवासी जलग्रां टब्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News