बिलासपुर में चिट्टे के साथ दबोचा युवक, SIU Team को दी थी ट्रक से कुचलने की धमकी
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 07:05 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): एसआईयू की टीम ने गश्त के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया बिलासपुर के पास कामधेनु स्वीट के समीप एक युवक को 4.04 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसआईयू टीम के प्रभारी एएसआई नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में टीम गश्त के दौरान जब इंडस्ट्रियल एरिया के समीप पहुंची तो उसे वहां मौजूद एक युवक अचानक सामने टीम को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसने एक लिफाफा सड़क किनारे फैंक दिया। जब उस लिफाफे को चैक किया गया तो उसमें 4.04 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एएसआई नरेंद्र कौंडल के अनुसार चिट्टे के साथ पकड़ा गया उक्त आरोपी अक्सर पुलिस को भी धमकी देता रहता है। इसने एसआईयू टीम को पहले भी फोन पर धमकी दी कि ट्रक से कुचल दूंगा लेकिन पुलिस ने आखिरकार इसे चिट्टे सहित पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान मुकेश कुमार निवासी लोअर निहाल के रूप मे हुई है। पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here