गश्त कर रही पुलिस को देखकर घबराया युवक, चिट्टे के साथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 05:14 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): आनी पुलिस की एक टीम ने रोपड़ी के समीप एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आनी पुलिस की टीम जब रोपड़ी के समीप गश्त कर रही थी तो इसी दौरान सामने से एक युवक पैदल आया जोकि पुलिस को देखकर घबरा गया। जब टीम ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3.05 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हरि सिंह (25) निवासी गांव शानी, ङाकघर तांदी, तहसील आनी व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े आरोपी से पूछताछ की जा रही है।