एस.आई.यू. टीम की बड़ी सफलता, चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 05:11 PM (IST)

स्वारघाट: एस.आई.यू. टीम ने स्वारघाट क्षेत्र में एक युवक के कब्जे से चिट्टा पकडऩे में सफ लता हासिल की है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से 3 किलोमीटर दूर पंजपीरी नामक स्थान पर बिलासपुर की एस.आई.यू. टीम के मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी मनीश कुमार तथा आरक्षी राजेश कुमार ने वीरवार देर रात नाकाबंदी की हुई थी कि तभी पुलिस को एक युवक सड़क किनारे बीड़ी पीते दिखा। जब पुलिस युवक की तरफ बढऩे लगी तो उसने पुलिस को अपनी तरफ आता देख बीड़ी को फैंकने के बाद अपनी जेब से एक पुड़िया निकाली और उसे सड़क किनारे फैंक दिया।

पुड़िया से बरामद हुआ 10 ग्राम चिट्टा

पुडिय़ा फैंकने के बाद युवक स्वयं ज्योरीपत्तन सड़क की तरफ भागने लगा, जिसे टीम ने पीछा करके कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस ने युवक से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम लखवीर सिंह उर्फ लक्की (28) पुत्र स्व. देवराज गांव बागठेहडू, डाकघर भगेड़, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर बताया। जब पुलिस ने युवक को साथ ले जाकर सड़क किनारे फैंकी पुड़िया को चैक किया तो उसमें से 10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एस.आई.यू. टीम ने इस संदर्भ मे पुलिस थाना स्वारघाट में अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्रवाई के लिए युवक को स्वारघाट पुलिस को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News