पुलिस ने किराए के कमरे में पकड़ी चिट्टे की खेप, 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 07:34 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): पुलिस ने जेल रोड में 2 युवकों से 13.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए रविवार को मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार एएसआई शेर सिंह की अगुवाई में एसआईयू टीम शनिवार को जेल रोड में गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि किराए के मकान में 2 युवकों के पास चिट्टे की खेप आई है। सूचना मिलते ही एसआईयू टीम ने उक्त किराए के कमरे में दबिश देकर सामान की तलाशी ली तो 13.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान नेत्र सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी ढलवाणी व हुकम चंद पुत्र बेली राम ढाबण डाकघर कोट तुंगल के रूप में हुई है। दोनों पेशे से चालक हैं और ड्राइविंग छोड़ कर अब चिट्टे का कारोबार कर रहे थे। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।