Volvo Bus में सवार युवक से 7.50 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 09:28 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पुलिस ने वोल्वो बस में सवार एक युवक को 7.50 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान दिगंबर नेगी (26) नीरथ रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस की युवक से पूछताछ जारी है। यह कामयाबी पुलिस को तारादेवी में बसों की चैकिंग के दौरान मिली है।

जानकारी के अनुसार जब एक वोल्वो बस (एच.पी. 63-2843) सोलन से शिमला की तरफ आ रही थी तो पुलिस ने उसे चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान बस की सीट नंबर 36 पर बैठा युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। उसने पुलिस को देखकर एक प्लास्टिक का पैकेट निकाला और उसमें बाहर से 10 रुपए का नोट लपेट दिया और तुरंत उसे अपने पांव के नीचे फैंक दिया। युवक को ऐसे करते हुए पुलिस टीम ने देख लिया।

पुलिस ने जब युवक के पास पहुंचकर पैकेट को चैक किया तो उसके अंदर से उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। उधर, एसपी शिमला ओमापति जम्वालने बताया कि चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवक को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। युवक ने चिट्टा कहां से लाया था इसका भी जल्द ही पता लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News