पुलिस ने बैग से बरामद की 38.78 ग्राम चरस, शिलाई का युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 08:42 PM (IST)

सोलन (अमित): सिरमौर जिला के शिलाई के एक युवक को 38.78 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम शिल्ली रोड पर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को आते हुए देखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर अपने कंधे पर उठाए हुए बैग को फैंकने की कोशिश की। पुलिस ने संदेह होने पर युवक को रोका और पूछताछ की। युवक ने अपना नाम यश ठाकुर (26) निवासी शिलाई जिला सिरमौर बताया। इसके बाद पुलिस ने युवक द्वारा उठाए गए बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से 38.78 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।