राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान दिखाएंगे दमखम
punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 11:44 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला में रविवार को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने किया। आने वाले 3 दिनों तक यह कुश्ती प्रतियोगिता चलेगी। कुश्ती के आखरी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विजेता पहलवानों को खिताब और ईनामी राशि प्रदान करेंगे। सुभाष ठाकुर ने कहा कि यह कुश्ती प्रतियोगिता राष्ट्रीय भी है ऐतिहासिक भी है और आधुनिक रैसलिंग भी है और यहां पर आने के लिए पहलवानों में भारी उत्साह रहता है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता में नामी-गिरामी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान अपने-अपने दांव पेच अथवा दमखम दिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग की कुश्ती विजेता को 1 लाख 1 हजार रुपए, द्वितीय को 75 हजार रुपए, तृतीय को 31 हजार रुपए और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान को 25 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। हिम कुमार की कुश्ती में प्रथम विजेता को 51 हजार रुपए, उपविजेता को 31 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 21 हजार रुपए तथा चौथे स्थान पर रहने वाले को 15 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। महिला पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 51 हजार रुपए, उपविजेता को 37 हजार तथा तृतीय विजेता को 16 हजार और चतुर्थ विजेता को 13 हजार नकद पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। बिलासपुर केसरी विजेता पहलवानों को प्रथम रहने वाले को 11 हजार रुपए, द्वितीय को 9 हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी। सामान्य वर्ग, पुरुष व हिम कुमार की फाइनल स्पर्धा 23 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एसआर राणा, एएसपी अमित शर्मा उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here