पच्छाद उपचुनाव : संवेदनशील पोलिंग बूथों पर नियुक्त होंगे माइक्रो ऑब्जर्वर (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 03:54 PM (IST)

नाहन (सतीश): पच्छाद उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नाहन में चुनावी ड्यूटी में तैनात माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए एक कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला में चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा पच्छाद उपचुनाव में नियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनावी प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी दी गई। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया में तैनात कर्मचारियों को अलग-अलग चरणों में चुनावी प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि सफलतापूर्वक मतदान और मतगणना प्रक्रिया करवाई जा सके।
PunjabKesari, ADC Sirmaur Image

उन्होंने कहा की माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति उन 13 पोलिंग बूथों पर की जाएंगी, जिन्हें संवेदनशील घोषित किया गया है। बता दें कि पच्छाद चुनाव क्षेत्र में इस बार 113 पोलिंग बूथों पर 21 अक्तूबर को मतदान होगा। चुनावी प्रक्रिया के लिए यहां करीब 700 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News