उद्योग के शेड की छत से गिरा कामगार, मौत
punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 11:50 AM (IST)

बद्दी (आदित्य) : औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित माइल स्टोन उद्योग में कार्यरत एक कामगार की शेड की छत से गिरकर मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार बलविंदर सिंह पुत्र उजागर सिंह, 36 वर्ष निवासी शाहपुर हरियाणा की उद्योग में काम के दौरान शेड की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक उक्त उद्योग में शेड पर मरम्मत का कार्य कर रहा था। बलविंदर की चार बेटियां है। प्रारंभिक पड़ताल में जुटी पुलिस के अनुसार बलविंदर उद्योग के शेड पर बिना सेफ्टी बेल्ट लगाकर कार्य कर रहा था कि शेड की शीट कमजोर होने के चलते वह ऊपर से नीचे जा गिरा। उसे घायल अवस्था में बद्दी के एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उद्योग मालिक के खिलाफ धारा 336, 304 ए आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है। अगर उद्योग प्रबंधक की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।