80 वर्ष की आयु में भी यह महिला कर रही समाज सेवा का कार्य

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 06:29 PM (IST)

सोलन(नरेश पाल) : शिक्षा विभाग से 21 वर्ष पूर्व शिक्षिका के पद सेरिटायर हुई 80 वर्षीय पुष्पा देवी अपनी पैंशन व जमा पूंजी को जरुरतमंद छात्राओं पर खर्च कर रही है। वह आज भी उस विद्यालय में जाकर कुछ समय बिताना पसंद करती हैं जिस विद्यालय में उन्होंने बतौर हिंदी शिक्षिका के लगभग 31 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी हैं। इतना ही नहीं सेवानिवृति के पश्चात उनके पास जितनी भी जमा पूंजी है वह उन छात्राओं को देना पसंद करती है जो गरीबी के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाती हैं।

पंजाब केसरी समाचार पत्र से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका जन्म 5 जनवरी 1940 को प्रयाग राज (इलाहाबाद) उतर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता की सरकारी नौकरी होने की वजह से उन्हें शिमला आना पड़ा। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के पश्चात उन्होंने जिला सोलन से प्रभाकर की थी तथा वर्ष 1967 को उनकी नियुक्ति बतौर हिंदी अध्यापक राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में हुई। वर्ष 1998 को सेवानिवृत हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News