सिरमौर की बेटी ने रोशन किया हिमाचल का नाम, ताइक्वांडो में जीता Gold Medal

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 11:49 AM (IST)

नाहन: सिरमौर की बेटी सरगम चौहान ने ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल का नाम रोशन किया है। सरगम संगड़ाह ब्लॉक की भवाई पंचायत के केंथू गांव की रहने वाली है। उसने चंडीगढ़ में आयोजित 17वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। जानकारी के मुताबिक संतोष चौहान और देवराज चौहान के घर जन्मी सरगम चौहान पंचकुला में पढ़ती है और चंडीगढ़ से प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। अब वह 3 दिसंबर से कर्नाटक में शुरू होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी। अगर वह कर्नाटक में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत जाती है तो वह सीधा टोक्यो में होने वाले अगले ओलंपिक में भारत की टीम का हिस्सा बनेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News