जमीनी विवाद में महिलाओं पर फावड़े से किया हमला, 2 घायल IGMC रैफर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 07:41 PM (IST)
नेरचौक (ब्यूरो): पैडी गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने फावड़े से हमला कर 4 लोगों को घायल कर दिया। घायलों में 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। पैडी निवासी भुवनेश्वर नंद और अमरचंद दोनों पड़ोसी हैं और दोनों के बीच जमीनी विवाद को लेकर कई बार झगड़े हो चुके हैं। मंगलवार शाम को अमरचंद ने भुवनेश्वर नंद की पत्नी खूबकलां, भाभी लेसरी देवी व माता मोहरा देवी के ऊपर फावड़े से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। शोर मचने पर भुवनेश्वर उनके पास पहुंचा तो अमर चंद ने उस पर भी फावड़े से हमला कर उसे घायल कर दिया। तीनों घायल महिलाओं व पुरुष को मेडिकल काॅलेज नेरचौक लाया गया, जहां से एक महिला व पुरुष को आईजीएमसी रैफर कर दिया है। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और घटनास्थल का मौका कर साक्ष्य जुटाए हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों के बयान भी कलमबंद किए हैं तथा आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

